-
नई कार्यकारिणी घोषित, तपन कुमार नायक बने नये अध्यक्ष
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भुवनेश्वर महानगर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बैठक में भुवनेश्वर के विभिन्न महाविद्यालयों के 213 छात्र, तीन अध्यापक व पांच शुभेच्छु कार्यकर्ता शामिल थे।
सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सौभाग्य मोहंती ने परिषद के कार्य व उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंडी प्रसाद सुआर व केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य कविता कहँर ने भी अपने विचार रखे।
इसके बाद परिषद के महानगर कार्यकारिणी की घोषणा हुई। भुवनेश्वर के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के अध्यापक तपन कुमार नायक को अध्यक्ष व रमादेवी महिला विश्वविद्यालय की छात्रा जुवेल झीकी साहू को महानगर मंत्री के रुप में घोषणा की गई।
महानगर सह मंत्री के रुप में राजकुमार मिश्र, शाश्वती दास, विश्वजीत साहू, मानस हरिचंदन को जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह मेडीविजन के महानगर प्रमुख के रुप में डा चिन्मय सामल, फार्मा विजन के प्रमुख के रुप में सत्यरंजन दास, थिंक इंडिया महानगर प्रमुख के रुप मे आईआईटी के छात्र दीपक राजपुरोहित व महानगर कार्यालय प्रमुख के रुप में सरोज कुमार सेठी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।