बालेश्वर। बालेश्वर स्थित नोसी बिजनेस पार्क परिसर में 16 से 19 दिसंबर तक एक विशाल शिल्प, ग्राहक एवं ऑटो प्रदर्शनी-2022 का आयोजन किया जाएगा। आज आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में नोसी के अध्यक्ष पीके ढाबे, सचिव हरीश पटेल, वरिष्ठ सदस्य सीपी भारतिया एवं कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य शिबू पौद्दार प्रमुख उपस्थित होकर कार्यक्रम की सूचना दी। इस साल होने वाली इस प्रदर्शनी में राज्य तथा उत्तर ओडिशा से अनेक कारखाने एवं बड़ी कंपनियों सहित जिला के विभिन्न एसएचजी संस्था इसमें भाग लेंगे। राज्य के बाहर से भी अनेक कंपनियां इस एक्सपो में भाग लेने की सहमति दी है। इसके साथ विभिन्न प्रकार के दो पहिया एवं चार पहिया सहित इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी प्रदर्शनी इस एक्सपो का मुख्य आकर्षण रहेंगी। इस कारण आयोजक इस क्षेत्र में ज्यादा उत्पाद एवं बिक्री के सहित ग्राहकों को अपने उत्पादों की जानकारी मुहैया करवाने का मुख्य लक्ष्य रहेगा। इसके साथ विभिन्न उत्पादों के साथ मिलने वाले आकर्षण उपहार के संपर्क में भी ग्राहक अवगत हो सकेंगे। 120 से ज्यादा शिल्पा अनुष्ठान एवं 20 हजार से अधिक ग्राहक इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे। प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश के जाने-माने कलाकार भाग लेंगे एवं सर्वसाधारण के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …