-
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। जयंती के अवसर पर कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि विशिष्ट स्वतंत्रता सेनानी तथा कालजयी वंदे उत्कल जननी संगीत के रचयिता कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र को जयंती पर श्रद्धांजलि। लोगों के भीतर राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न करने में उनका साहित्य ने प्रमुख भूमिका निभायी थी। उनका निःस्वार्थ जीवन, देशप्रेम हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
इसी तरह से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के विशिष्ट उपन्यासकार तथा राज्य संगीत कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र की जयंती के उन्हें अवसर कोटि-कोटि प्रणाम।