-
कहा- तथाकथित वरिष्ठ नेताओं को चेहेरे को देखकर लोग कांग्रेस को देना नहीं चाहते वोट
-
पद्मपुर में मिली करारी हार हो बताया गंभीर विषय
-
संसाधन नहीं तो जगहंसाई के लिए क्यों उतारे हैं उम्मीद्वार
भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के बारबाटी के विधायक मोहम्मद मुकिम ने इस मामले में कड़ी और विवादित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की पद्मपुर में जिस ढंग से हार हुई है, वह गंभीर विषय है। इसे अत्यंत गंभीरता से लेने का समय आ गया है। हर बार उपचुनाव हारने के बाद पार्टी द्वारा संसाधन न होने की बात कही जाती है। यदि हमारे पास संसाधन नहीं है, तो जगहंसाई करने के लिए पार्टी की ओर से हमेशा प्रत्याशी क्यों दिये जाते हैं। पार्टी को जीताने के लिए दिल्ली से जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, वे पार्टी को जीताने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित वरिष्ठ नेताओं का चेहरा देखकर लोग वोट देना नहीं चाहते। उन्हें गोल्डन हर्ट के साथ संन्यास लेना होगा।
नवीन पटनायक से सीखने की नसीहत
विधायक मुकिम ने कहा कि बीजद मुखिया नवीन पटनायक से कांग्रेस को सीखने की आवश्यकता है। नया व युवा वर्ग को हमें अवसर देना होगा। ओडिशा में यदि यही स्थिति लागू रही तो उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की तरह पार्टी समाप्त हो जाएगी।
अब कांग्रेस की लड़ाई नोटा से होगी
कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकिम ने कहा कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो उपचुनाव कुछ लोगों को खुश कर रहा है व कुछ लोगों के पॉकेट गर्म करने का अवसर दे रहा है। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में कांग्रेस की लड़ाई नोटा के साथ होगी।
अलाकमान तक मेरी बात पहुंचनी चाहिए
पद्मपुर में मिली हार से गुस्साए कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस अलाकमान के पास मेरी बात पहुंचनी चाहिए। कांग्रेस को शक्तिशाली करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाना चाहिए।