कटक। विभिन्न मांगों को लेकर सीडीए सेक्टर-9 वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से कटक नगर निगम के कमिश्नर निखिल पवन कल्याण को ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के कार्यकर्ता व सीडीए सेक्टर 9 में रहनेवाले उत्कल भूषण राउतराय की अगुवाई में धरणी पटनायक, सुकांत कुमार स्वाईं, अरुण कुमार तराई, प्रताप कुमार जेना प्रमुख ने सीएमसी कमिश्नर के साथ भेंटकर इन तीन प्रमुख मांगों के बारे में चर्चा की। खासतौर पर सीडीए इलाके में बढ़ते मच्छरों की तादाद को घटाने, घर और जनसाधारण के लिए खतरा पैदा करने वाले बड़े-बड़े पेड़ों को काटने एवं सीडीए सेक्टर 9 में मौजूद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने और कुछ जगह पर नई लाइट लगाए जाने के लिए मांग की गई है। इन मांगों को दर्शाते हुए सीएमसी कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है। उम्मीद जताया गया है कि जल्दी इन मांगों को गौर करते हुए ठोस कदम अधिकारियों द्वारा उठाये जायेंगे।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …