बालेश्वर। जिले के सोरो के सिमुलिया क्षेत्र में दो जालसाजों ने इंजीनियर के रूप में साजिश रचकर एक मिनी बैंक संचालक से 60,000 रुपये लूट लिये। मिनी बैंक चलाने वाले पीड़ित भोलानाथ षाड़ंगी को पांच सौ रुपये के नोट को पांच सौ रुपये के नोट में बदलने के बहाने दिनदहाड़े दो जालसाजों ने ठग लिया।
मीडिया को दिए एक बयान में षाड़ंगी ने कहा कि बदमाशों ने खुद को गैर-ओड़िया बताया तथा कहा कि साइट इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। विदेशी मुद्रा का आदान-प्रदान करने के लिए पता मांगा। कुछ समय बाद उन्होंने उसके पास उपलब्ध उच्चतम मुद्रा नोट मांगा।
उन्होंने आगे कहा कि थोड़ी देर बात करने के बाद उन्होंने 500 रुपये के नोटों की एक विशेष श्रृंखला की मांग की, जिस पर भोला ने उन्हें अपने पास उपलब्ध मुद्राओं के बंडलों से जांच करने की अनुमति दी, जिसमें से उन्होंने चालाकी से 20,000 रुपये की तीन किस्तों में 60,000 रुपये ले लिए। जब भोला ने कुल 1.44 लाख रुपये की नकदी की गिनती की तो पाया कि उसके साथ धोखा हुआ है। ठगी गई रकम 60 हजार रुपये थी। पुलिस फिलहाल घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
