संबलपुर। बामरा के सोलबगा स्थित वेदमाता महिला सेवाश्रम में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवाश्रम में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं एक फुटबॉऊल मैदान का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम में देवगढ़ महारानी श्रीमती अरूंधती देवी मुख्य अतिथि, सीडीपीओ बामरा मेहरूनिशा बेगम मुख्यवक्ता एवं महिला पतंजलि योग समिति की प्रदेश प्रभारी जे गिरिजा देवी सम्मानित अतिथि के तौरपर शामिल हुईं। कविता दंडपाट, पुष्पलता नायक, श्रद्धांजलि सिंह, पुष्पांजलि धरूआ, लीली प्रधान, राजेश्वरी तिर्की, ज्योस्नामयी बेहेरा, तुलसी मंजरी बहीदार, मिनती नायक, जोजनीगंधा दर्जी, सुनीता नायक, कुमोदिनी नायक, जयंती पटेल, ममिता पटेल एवं सुवर्ण पटेल कार्यक्रम की अन्यतम अतिथि थीं। आयोजित पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में इलाके के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …