भुवनेश्वर। बीजद मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को दिल्ली जाएंगे। जी-20 को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में वह शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने के बाद इसको लेकर सुझाव देने हेतु सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इस बैठक में 40 राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। संसंदीय व्यापार मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण दिया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी रहने की संभावना है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …