-
प्रतिबंध के बावजूद फोटो खींचकर फेसबुक पर किया था पोस्ट
भुवनेश्वर। पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के में सिंहद्वार थाने की पुलिस ने बांग्लादेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश चौधरी (23) के रूप में बतायी गयी है। वह बांग्लादेश के सिलहट जिले के पूर्वी जिंदा बाजार का निवासी है। उसने मंदिर के दर्शन के दौरान गर्भगृह की तस्वीरें ली थीं और उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया था।
उन्होंने बांग्ला में लिखा था कि मेरे जीवन का यह क्षण अविस्मरणीय है। मैंने भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन किये हैं। हालांकि, तस्वीरें वायरल होने के बाद उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके तुरंत बाद, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रशासक (सुरक्षा) वीएस चंद्रशेखर राव ने चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि एसजेटीए ने सुरक्षा के आधार पर मंदिर परिसर में मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस घटना ने श्री मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर अंगुली उठाई है।
यूट्यूबर है युवक
बताया जाता है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक यूट्यूबर है पुलिस ने सत्यापन को लेकर उसका पासपोर्ट, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स जब्त कर लिया है। बांग्लादेशी युवक पर आईटी अधिनियम और श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि वह बांग्लादेश सिलेट स्थित निम्बार्क गीता शिक्षा केंद्र में पढ़ा रहा है।
पुलिस की नोटिस पर लौटकर आया युवक
बताया जाता है कि तस्वीरें वायरल होने के बाद सिंहद्वार थाने की पुलिस ने उसको एक नोटिस भेजी थी। इस नोटिस के आधार पर यह युवक व्यक्तिगत तौर थाने में हाजिर हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट भेज दिया।