-
केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक को दी जानकारी

भुवनोश्वर। केन्द्रापड़ा जिले के लोगों के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा शीघ्र समाप्त होने वाली है। पारादीप–हरिदासपुर रेलवे लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी साल दिसंबर के अंत तक इसका उद्घाटन हो जाएगा। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमाकांत पटनायक को इस बारे में जानकारी दी। श्री पटनायक ने इससे पहले श्री वैष्णव को यह कार्य शीघ्र पीरा करने के लिए अनुरोध कर चुके हैं।
श्री पटनायक के अनुसार केन्द्रीय रेल मंत्री ने कहा कि इस परियोजना का यांत्रिक व प्रशासनिक कार्य समाप्त हो चुका है। इसका आधिकारिक उदघाटन शीघ्र ही प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से होगा। यह कार्य दिसंबर के अंत तक हो जाएगा।
केवल इतना ही नहीं, इस लाइन का दोहरी करण का कार्य भी शीघ्र शुरु होने वाला है। इसके लिए सर्वे का काम शुरु होगा।
इस कार्य के लिए श्री पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति धन्यवाद अर्पित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
