-
केन्द्र सरकार को किसान विरोधी बताया
-
राजभवन तक किया पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा स्थगित किये जाने के बाद बीजू जनता दल के विधायकों ने केन्द्र सरकार को किसान विरोधी बता कर विधानसभा परिसर में गांधी जी की मूर्ति के सामने धरना दिया। बीजद विधायकों के हाथों में प्लाकार्ड व बैनर थे।
बीजद विधायकों ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी करने के लिए बार-बार मांग किये जाने के बाद भी केन्द्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण किसानों को उनके उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को आवश्यक मात्रा में उर्वरक भी नहीं दी जा रही है।
सदन की कार्यवाही जब दोबारा 11.30 बजे से 4 बजे तक स्थगित हुई, उस समय बीजद के विधायक पदयात्रा कर राजभवन गये। इस दौरान भी बीजद के विधायकों के हाथों में बैनर थे। इसमें भी किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी व अन्य मुद्दों के बारे में उल्लेख था।