ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में एमकेसीजी की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की 22 वर्षीय छात्रा से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने इस घटना को लेकर बीएनपुर थाने में हाउस सर्जन डॉ. सुपन कुमार पाढ़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि हाउस सर्जन ने अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ मारपीट की थी और उसके हाथ और गाल पर भी काटा था। छात्रा का मेडिकल कराया गया। ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने बताया कि हाउस सर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में भेज दिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …