-
शिविर का खुलासा, काफी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद
मालकानगिरि। मालकानगिरि जिले के जोडांबा थाना क्षेत्र धाकड़पदर गांव के जंगल क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की सीमा के पास एक बड़े माओवादी शिविर का भंडाफोड़ हुआ है। इसके साथ ही माओवादियों की एक संभावित बड़ी साजिश विफल हो गयी है। बताया जाता है कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कांबिंग अभियान चलाया था।
यह जानकारी पुलिस ने एक विज्ञप्ति में जारी कर दी है। बताया कि कल शाम शिविर के भंडाफोड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, आईईडी और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं। ऐसा संदेह है कि इनका उद्देश्य नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी बनाना था। बरामद सामानों में देशी पिस्टल, 16 किलो टिफिन आईईडी, हाथ से बनी चार कोडेक्स वायर, एक एचआर ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर तार, खाली डेटोनेटर, माओवादी वर्दी, बिजली के तार के चार बंडल आदि शामिल हैं।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी नितेश वाधवानी ने कहा कि यह सफलता इस क्षेत्र में माओवादियों के विध्वंसक और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका है। हमें संदेह है कि अन्य सामानों के साथ ये विस्फोटक एओबीएसजेडसी के माओवादी कैडरों के हैं और उनकी विध्वंसक, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान चलाने का इरादा था। बरामदगी के मद्देनजर इलाके में और तलाशी और तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि इलाके के ग्रामीणों के अलावा किसी अन्य से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था। आतंकवादियों के कैंप से देशी राइफल, आईईडी आदि सहित कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। यह इस बात का प्रमाण है कि ओडिशा पुलिस की घर वापसी पहल वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो रही है। हमें उम्मीद है कि यह प्रभाव अन्य माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में भी फैलेगा।