-
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलवा हटा
भुवनेश्वर। खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के भद्रक-कपिलास रोड रेलवे सेक्शन में कोरेई रेलवे स्टेशन की दोनों लाइनों पर अब सामान्य रुप से ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी आज पूर्व तट रेलवे ने दी। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलवा हटा दिया गया तथा पटरियों की मरम्मत कर दी गयी है। अब दोनों लाइनों से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। आवागमन सामान्य है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह करीब 6.44 बजे झारखंड से छत्रपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे कोरई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर कर प्लेटफार्म पर चढ़ गये थे।
हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी। यह तीनों महिलाएं जाजपुर जिले की रहने वाली थीं। इस हादसे की सूचना के बाद मंत्री से लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण मौके पर पहुंचे काफी तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप आज इस रूट पर ट्रेन सेवा पूरी तरह से चालू हो गयी है। पूर्व तट रेलवे के सूत्रों ने बताया कि घटना की की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर की जाएगी।