
भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक विनियमित संस्थाओं की शिकायत निवारण तंत्र और आरबीआई लोकपाल योजना पर गहन जागरूकता कार्यक्रम पर टाउनहॉल बैठक का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय कटक के सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया। इस बैठक में एडीएम सिबा टोप्पो, तुषार कांत कर, क्षेत्रीय प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कटक, राजेश कुमार बेहरा, एलडीएम कटक तथा इंडियन बैंक और पीएनबी के जोनल प्रमुख आदि उपस्थित थे। इस दौरान डिजिटल लेनदेन और लोकपाल योजना के माध्यम से शिकायतों का निवारण कैसे किया जाता है, पर चर्चा की गयी तथा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
