भुवनेश्वर। बरगढ़ जिले के पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव में किसानों से जुड़े मुद्दे प्रमुख मुद्दों के रुप में उभर रहे हैं। आज जिस ढंग से मुख्यमंत्री ने सूखाग्रस्त इलाकों के किसानों के लिए इनपुट सहायता राशि की घोषणा की तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीमा राशि प्रदान करने के लिए बीमा कंपनियों व राज्य सरकार को निर्देश देने की बात कही, उससे यह बात स्पष्ट हो गयी है।
इस बात के संकेत सोमवार को उस समय ही मिल गये थे, जब भाजपा प्रत्याशी तथा पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित रैली निकाल कर नामांकन पत्र भरने के लिए गये और वहां आंदोलनरत किसानों से बात की तथा इसके बाद उन्हें समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
पार्टी की ओर से भव्य सभा व रैली निकाली गई और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, विश्वश्वर टुडू व प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित काफी दिनों से आंदोलन कर रहे किसान संगठन के नेताओं से मिले थे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्रियों ने भी किसानों की मांग को सही ठहराया था। इसके बाद इन किसान संगठनों के आग्रह पर नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …