-
सुरक्षा में 34 प्लाटून पुलिसकर्मी और करीब 300 अधिकारी होंगे तैनात
-
आज हवाईअड्डे पर पहुंचने पर दिया जायेगा गार्ड ऑफ ऑनर
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रही हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कम से कम 34 प्लाटून पुलिसकर्मी और करीब 300 अधिकारियों को तैनात किया जायेगा।
भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमारी ओर से लगभग 34 प्लाटून, लगभग 200 एसआई और एएसआई, 62 एसीपी, 22 एडीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 डीसीपी रैंक के अधिकारी-डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी मुख्यालय और डीसीपी क्राइम, सभी को राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए उनके दो-दो के दौरान तैनात किया जाएगा।
डीसीपी ने कहा कि राष्ट्रपति के गुरुवार सुबह यहां हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राष्ट्रपति पुरी के लिए रवाना होंगी और पुरी से लौटने पर वह विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वह शाम को राजभवन में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले दिन राष्ट्रपति दो स्कूलों का दौरा करेंगे और वहां के छात्रों से बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि जयदेव भवन में भी उनका एक कार्यक्रम है। ब्लू बुक के तहत सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है।