-
कांग्रेस ने पहले ही स्वीकार कर ली हार
भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा व बीजद दोनों ने जीत का दावा किया है, जबकि कांग्रेस ने मतगणना से पूर्व ही पराजय स्वीकार कर लिया है।
चुनाव परिणाम के संबंध में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में बीजद के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक ने दावा किया कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी अवंती दास 20 से 25 हजार वोटों के व्यवधान में जीतेंगी। उन्होंने कहा कि महिला, युवक, छात्र समेत सभी वर्गों का वोट बीजद को गया है। लोगों को दिये गये आश्वासनों को पूरा किये जाने के कारण लोगों ने बीजद को ही वोट दिया है। बीजद के बागी प्रत्याशी राजेन्द्र दास के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह इस चुनाव में कोई फैक्टर थे ही नहीं। निर्दलीय प्रत्याशी को कोई क्यों वोट देगा। लोगों को पता है कि सरकारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने पर लोगों के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि भाजपा धामनगर चुनाव जीतना निश्चित है। सरकारी प्रशासन का भरपुर उपयोग किये जाने, हिंसा करने के बाद भी लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। इसलिए भाजपा को भारी व्यवधान में विजय मिलेगी।
उधर, कांग्रेस ने मतगणना से पूर्व ही पराजय स्वीकार कर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने कहा कि बीजद व भाजपा ने चुनाव में वोट हासिल करने के लिए काफी पैसे लोगों को बांटे हैं। इस कारण कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी को 25 हजार वोट प्राप्त होगा।