रेढ़ाखोल। रेढ़ाखोल पुलिस ने स्थानीय कुटासिंगार गांव के एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में महुवा शराब जब्त किया है। इस सिलसिले में राजेश पृष्टि नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
Check Also
वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल मल्लिक बीजद से निलंबित
कहा- मैंने पार्टी से दे दिया था इस्तीफा, निलंबन का सवाल ही नहीं …