भुवनेश्वर। केन्द्रीय विद्यालय-3, मंचेश्वर, भुवनेश्वर की ओर से पूर्वतट रेलवे सभागार में आयोजित राष्ट्रीय एकता पर्वः2022। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय विद्यालय मंचेश्वर प्रबंधन समिति के चेयरमैन तथा पूर्वतट रेलवे के एसडी जी एम संजय महापात्र ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय विद्यालय संगठन,भुवनेश्वर संभाग के उपायुक्त डा शिहर बोस ने की। गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय एकता पर्वः2022 का आयोजन भारत सरकार के एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत संभागीय स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें भुवनेश्वर संभाग के कुल 7 संकुल के अनेक बाल कलाकारों ने एकल-सामूहिक गीत-नृत्य और नाटक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि संजय महापात्र ने बाल कलाकारों की बाल-प्रतिभा की सराहना करते हुए शिक्षा से साथ-साथ उनके पाठ्यसहगामी कार्यकलापों को बेहतर तरीके से अपनाने का संदेश दिया जो आज की नई शिक्षा नीति की आवश्यकता है। अपने अध्यक्षीय भाषण में भुवनेश्वर संभाग के उपायुक्त डा शिहर बोस ने बताया कि भारत सरकार के महात्वाकांक्षी अभियानः एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु केवीएस भुवनेश्वर संभाग के यह आयोजन किया, जिसमें संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के इन बालकलाकरों ने अपना-अपना अव्वल प्रदर्शन दिया। स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य एके मिश्र ने दिया। आयोजन को सफल बनाने में केन्द्रीय विद्यालय-3 के सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …