भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव में भद्रक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन निष्पक्ष न होने के आरोप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने भद्रक जिले के आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय से सामने सत्याग्रह किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने आरोप लगाया कि धामनगर उपचुनाव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बीजद के एजेंट के रुप में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अलीगांव धामनगर थाने के पुलिस की सहयता से बीजद के एक महिला सरपंच के पति, देवर व जिले के बाहर के एक बीजद कार्यकर्ता पैसे बांट रहे थे। इस मामले में शिकायत के बावजूद इस मामले में शामिल पुलिस महिला अधिकारी मोनालिसा प्रधान के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आम लोगों ने पैसे बांटते हुए जिन बीजद नेताओं को पकडा था, उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस कारण यह स्पष्ट हो गया है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन एक तरह से बीजद को जीताने के लिए कार्य कर रहा है। इसके खिलाफ यह सत्याग्रह किया गया है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …