पुरी। पुरी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में श्री जगन्नाथ मंदिर के एक सेवायत की मौत हो गयी। यह हादसा बुधवार की शाम को हुआ। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान पुरी कस्बा के डोलमंडप शाही निवासी लक्ष्मीधर पंडा के रूप में बतायी गयी है, जबकि घायल माटीमंडप शाही निवासी राधामोहन पाढ़ी हैं।
सूत्रों ने बताया कि दोनों मालतीपतपुर स्थित पटाखा-विक्रेता दुकान के पास दिवाली के मौके पर बाइक से पटाखे लाने जा रहे थे। इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गये। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पंडा को मृत घोषित कर दिया गया। वह श्री जगन्नाथ मंदिर के सेवायत थे। उनकी मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …