-
धामनगर उपचुनाव के संबंध में भाजपा प्रतिनिधिमंडल सीईओ से मिल कर सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर। सरकारी लोगों कों सत्तारुढ़ बीजद अपने कार्यकर्ताओं के तौर पर इस्तेमाल कर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सत्तारुढ़ बीजद पुलिस, एंबुलैंस के सहायता से पैसा बांटने का मामला अतीत में अनेक बार आ चुका है। वर्तमान में बीजद एक कदम आगे बढ़ कर महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिये अनैतिक रुप से व्यापक धनराशि का वितरण कर रही है। धामनगर उपचुनाव में बीजद यही कार्य कर रही है। ऐसे में वहां निष्पक्ष चुनाव कराया जाना असंभव है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक सभी स्वयं सहायता समूहों के बैंक खातों को फ्रीज किया जाए। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस प्रतिनिधिदल का नेतृत्व कर रहीं पार्टी के प्रदेश महामंत्री लेखाश्री सामंत सिंहार ने कहा कि बीजद मिशन शक्ति का दुरुपयोग कर मतदाताओं को पैसे बांटने के कार्य में लगा रही है। गत पंचायत चुनाव, शहरी निकाय चुनाव व ब्रजराजनगर उपचुनाव में भी इस संबंधी मामले सामने आये थे। इस संबध में चुनाव आयोग को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। अतः इस बार निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उनकी मांग को स्वीकार किया जाए।