-
ओडिशा के बच्चों को फ्रैंच भाषा पढ़ाये जाने पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर। कोलकाता स्थित फ्रान्स के कनसोलेट जनरल डेडियर तापलेन के नेतृत्व में फ्रांन्स का एक प्रतिनिधि दल गुरुवार को लोक सेवा भवन में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के सचिव श्रीमती अश्वथी एस के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मिला। फ्रान्स के इस प्रतिनिध दल ने ओडिशा के छात्र-छात्राओं को फ्रैंच भाषा पढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा की। बैठक के दौरान फ्रान्स के प्रतिनिधिदल के सदस्यों ने बताया कि राजस्थान व दिल्ली में अब बच्चों को फ्रैंच भाषा पढ़ाया जा रहा है। ओडिशा में भी बच्चों को फ्रैंच पढ़ाया जा सकता है। चर्चा के दौरान इस संबंध में क्या किया जा सकता है, इस पर बात हुई। विभाग के सचिव ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार के स्तर पर इस पर विस्तृत चर्चा करने के बाद उन्हें अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।