भुवनेश्वर, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बहुचर्चित अर्चना नाग हानी ट्रैप मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष स्मृति पटनायक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की ।
उन्होंने कहा कि अर्चना नाग हानी ट्रैप मामले में सत्तारुढ पार्टी के बडे नेता, मंत्री भी शामिल हैं । इस कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस की जांच संदेहों के घेरे में है । क्योंकि पुलिस काफी कुछ छुपा रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है । पुलिस इस मामले में शामिल लोगों को नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है । पुलिस इस मामले में शामिल लोगों को बचाने के लिए पूर्ण रुप से प्रयास में लगी है ।
उन्होंने कहा कि यह हानी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग का बीजद के संरक्षण मे चल रहा था । अर्चना का पति बीजद का कार्यकर्ता है । उस महिला के पति को जान बूझ कर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है ताकि वह प्रमाणों को नष्ट कर सके । उन्होंने कहा कि इस मामले की सही जांच राज्य पुलिस द्वारा संभव नहीं है । इस कारण वह मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है।