भुवनेश्वर। नयागढ़ जिले के रणपुर स्थित प्रसिद्ध मां मणिनाग पीठ के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए किये गये विभिन्न विकास कार्यों का गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा उद्यमिता कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मां की सेवा करने के लिए अवसर देने के कारण का इलाके के स्वाभिमानी लोगों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सोशल कार्पोरेट रेस्पोन्सिविलीटी के तहत लगभग दो करोड़ रुपये की राशि से इन विकास कार्यों को किया गया है। इसमें मणिनाग पीठ में एक कम्युनिटी हॉल समेत अन्य अनुषांगिक कार्यों को पूरा किया गया है। इसमें बिजली पेयजल सुविधा के साथ-साथ शौचालय की सुविधा भी है।
इसके साथ-साथ 14 सोलर लाइट नीचे के मणि नाग मंदिर परिसर में लगाया गया है। ऊपर मणि नाग मंदिर परिसर के आलोतीकरण के लिए एक हाई मास्ट लाइट टावर 4 फोकस लाइट की व्यवस्था की गई है। उन्हें कहा कि इन सुविधाओं से आगंतुकों व पर्यटकों को विशेष लाभ होगा। आगामी दिनों में इस पीठ में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
