भुवनेश्वर। भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी और मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने मिलकर धूमधाम के साथ श्रीश्री 108 अग्रसेन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पेटिंग और दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर श्रीराम अग्रवाल और ममता अग्रवाल की सुपुत्री सायना अग्रवाल ने सबजूनियर पेंटिंग और जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए मां-बाप का नाम रौशन किया। भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में जीवन में कैसे अपने मंजिल तक पहुंचा जा सके उसका गुरु मंत्र दिया। आयोजन बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
