कटक. मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा द्वारा हर साल की भांति इस साल भी डांडिया क्लास का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जो शुक्रवार को संपन्न हो गया. समिति की बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शाखा की सलाहकार अंजू टेकरीवाल एवं ज्योति खंडेलवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ. बताया गया कि ये प्रशिक्षण शाखा द्वारा हर साल किया जाता है. कोरियोग्राफी मोहित धानुका ने आकर बहनों को यह प्रशिक्षण दिया अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि 28 सितंबर को बक्सी बाजार में स्थित बेलिसीमो में डांडिया नाइट का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमे विभिन्न प्रकार के स्टाल एवं चटपटे व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में लोग पधारे क्योंकि यह प्रोग्राम हम शाखा के फंडरेजिंग के लिए हर साल करते हैं ताकि हम अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट कर सकें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुनीता मोदी, कोषाध्यक्ष अंजलि टेकरीवाल एवं शाखा की सभी बहनों इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकजुट होकर कार्य में लगी हुई हैं। सभी बहनों के सहयोग से ही यह कार्य सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …