भुवनेश्वर। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कटक के विशिष्ट समाजसेवी श्रीनिवास गुप्ता को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। 23 सितंबर को कटक, तुलसीपुर , गीताज्ञान मंदिर के अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि ओडिशा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने इस अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज के कुछ विशिष्ट कारोबारियों, समाजसेवियों तथा आध्यात्मिक पुरुषों को उनके उल्लेखनीय जनहित, सामाजिक हित और आध्यात्मिक सहयोग के लिए सम्मानित किया, जिनमें कटक, नीमचौड़ी के गुप्ता परिवार के पितामह श्रीनिवास गुप्ता भी शामिल थे।
गौरतलब है कि लगभग 60 के दशक में हरियाणा से कटक आये श्रीनिवास गुप्ता, कटक के ऐसे प्रेरणा पुरुष हैं, जिन्होंने भारतीय संयुक्त परिवार की शाश्वत परम्परा को अपने परिवार से आरंभ किया जो आज के एकाकी परिवार के लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। उनके परिवार में कुल लगभग 50 सदस्य हैं। सभी एकसाथ रहते हैं और अपना लगभग 30 कारोबार सफलतापूर्वक चलाते हैं। गुप्ता परिवार का जम्मू कटरा में भी माता वैष्णोदेवी में अपना अतिथिशाला है। श्री गुप्ता समय-समय पर कटक में विशाल रूप में भगवती जागरण कराते हैं, जिनका आध्यात्मिक चैनल पर सीधा प्रसारण कराकर सांस्कृतिक नगरी कटक को चरितार्थ करते हैं। उन्होंने पहली बार श्री जगन्नाथ पुरी धाम में श्री जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के समय श्रीमंदिर तथा गुण्डीचा मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया, जिसे ओडिशा सरकार आज भी जीवित रखी है। कटक मालगोदाम को आरंभ करने में श्रीनिवास गुप्ता का योगदान अतुलनीय रहा है। उनके चारों बेटे-सजन, शंकर,सुनील और अनिल श्रीनिवास गुप्ता की सुयोग्य संतानें हैं। गुप्ता परिवार की सभी बहुएं आपस में सगी बहनों की तरह रहतीं हैं। परिवार की तीसरी पीढ़ी भी कार्यसंस्कृति सम्पन्न है। कटक श्रीनिवास गुप्ता परिवार अब तो रीयल एस्टेट की दुनिया का एक विश्वसनीय नाम बन चुका है, जिसने कटक में इकलौता ऐसा माल बनाया है जो अत्याधुनिक है। श्रीनिवास गुप्ता को मिले समाजगौरव सम्मान के लिए उनके चहेतों ने शुभकामनाएं दी हैं।
Home / Odisha / राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने विशिष्ट समाजसेवी श्रीनिवास गुप्ता को समाज गौरव सम्मान से किया सम्मानित
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …