भुवनेश्वर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भुवनेश्वर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. उनके स्वागत में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप षडंगी के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, सांसद अपराजिता षड़ंगी, सुरेश पुजारी व अन्य उपस्थित थे. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद बाहर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बाहर उनके स्वागत में खड़े थे. शाह ने भी हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृहमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला ओडिशा दौरा है. हवाई अड्डे से वह सीधे लोकसेवा भवन पहुंचे, जहां पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली थी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …