-
थाना के प्रभारी का तबादला
भुवनेश्वर। कंधमाल जिले के जी उदयगिरि थाने में एएसआई के रुप में कार्यरत स्वागतिका बेहेरा की आत्महत्या मामले में प्राथमिक करते हुए थाना के प्रभारी रेबती शहर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें इस थाने के आईआईसी के पद से हटा कर जिले के पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी आत्महत्या के बाद परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी रेवती स्वागतिका का मानसिक उत्पीड़न करते थे। उन्हें गालीगलौज करने के साथ साथ मानसिक रुप से तंग करते थे। इस कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुई। परिवार के लोगों द्वारा इस संबंध में थाने में लिखित मे शिकायत करने के साथ साथ न्याय की मांग को लेकर शव को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठे थे। परिवार के लोगों के मांग के आधार पर कंधमाल के आरक्षी अधीक्षक वीनित अग्रवाल ने आरोपी अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
