संबलपुर। जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर क्राइम पर विस्तारित चर्चाकी गई। एसपी डा.कनवर विशाल सिंहकी अध्यक्षता में हुए इस बैठक में साइबर क्राइमके बदलते स्वरूप एवं बैंकों में बढ़ते साइबर क्राइमके ग्रॉफ समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर मंथनकिया गया। इस दौरान एसपी ने बताया साइबर क्राइम में लिप्त लोग पहले लोगोंको फोनकर उनका एटीएम बंद होनेकी बातकहते थे। अब जब लोग ऐसे फोनकाल से सतर्क हो गए हैं तो अपराधी अब अपने रवैए में बदलावकर लिया है। अब वे ग्राहकोंके फोन पर मैसेजकर उन्हें पुरस्कार देनेका झांसा दे रहे और ठगीकर रहे हैं। इन हालातों में पुलिसको अधिक सतर्क होकर अपनी डियुटीकरनी है। साइबर अपराधका शिकार हुए लोगकैसे आसानी से पुलिसके पास पहुंचे इसके लिए व्यापक सचेतनता जाग्रतकरनेकी जरूरत है। एसपी ने इस दौरान साइबर क्राइम में लिप्त आरोपियों तक पहुंचनेका विशेष टीप्स भी दिया। चर्चा में आइसीआइसीआई फायानांसियल गू्रपके सुशांत राय, अजित षडंगी, डीएसपी हिमांशु बेहेरा समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …