-
खरसरोटा नदी में बहे और एक युवक का शव बरामद
-
होली के दिन नहाते समय डूबे से सभी
भुवनेश्वर. आज जाजपुर में एक युवक के शव बरामदगी के साथ ही होली के दिन नदियों में नहाते समय मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. मृतकों में सात युवक जाजपुर जिले के हैं, जबकि दो केद्रापड़ा के कोटपाड़ के और एक-एक कटक तथा केंदुझर जिले के हैं.
जाजपुल जिले के बदसुआनरा के पास खरसरोटा नदी के मंगला घाट पर हुए हादसे में आज मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. होली पूर्व उत्सव के दौरान छह यहां नहाते समय नदी में डूब गये थे. छठे मृतक का शव रविवार सुबह नदी से बरामद किया गया. मृतक की पहचान विश्वजीत जेना (बबलू) के रूप में हुई है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नदी से पांच युवकों के शव बरामद किए गए थे. वहीं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में बचा लिया गया था. पहले उसे जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया और वहां से कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. ओड्राफ और दमकल कर्मियों ने आज सुबह बबलू का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार, युवक शुक्रवार दोपहर होली मनाने के बाद नदी में स्नान कर रहे थे. युवकों ने अपने एक दोस्त को डूबते देखा. उसे बचाने के लिए सभी ने प्रयास किया, लेकिन तेज धारा में बह गए.
इसी तरह से केंद्रापड़ा जिले में होली खेलने के बाद इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. इनकी पहचान कोटपाड़ निवासी जगन्नाथ महापात्रा और अंकुश नायक के रूप में हुई है. दमकल कर्मियों ने कड़ी तलाशी के बाद उन्हें बचाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी तरह कटक जिले के बिरिबाटी के पास महानदी नदी के नुआ कोरुआन घाट पर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.
इसके अलावा केंदुझर के हरिदागोठा में होली खेलने के बाद नहाते समय तालाब में शत्रुघ्न बेहरा नामक एक युवक डूब गया. इन घटनाओं से इलाकों में शोक की लहर दौड़ गयी है.