-
कहा- मोदी सरकार मिशन मोड पर, जबकि नवीन सरकार कमिशन मोड पर
भुवनेश्वर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने आज राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नवीन सरकार को कमीशन मोड पर काम करने वाली सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक सुविधा सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके बाद भी राज्य की सरकार गत 22 सालों के शासन के बावजूद जिलों के संपूर्ण विकास के कार्यों को करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार मिशन मोड पर है, जबकि ओडिशा की नवीन सरकार कमिशन मोड पर है. दक्षिण ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर शहरी निकाय़ चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि 14वें व 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर शहरी इलाकों के विकास के लिए मोदी सरकार ने प्रत्येक शहरी इलाकों को सीधे पैसे भेजा है, लेकिन बीजद के नेताओं ने इस धनराशि को लूट किया है. मोहंती ने गत दो दिनों में गजपति जिले के पारलाखेमुंडी, कोरापुट के सुनावेडा,जयपुर आदि स्थानों पर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया.