-
भुवनेश्वर नगर निगम ने और 15 माइक्रो कान्टेंमेंट जोन घोषित किया
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी भुवनेश्वर हॉट केक बना हुआ है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, 18 जनवरी को सुबह नौ बजे तक 1,402 नए पाजिटिव मामले पाये गये थे. इसके साथ शहर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 9,496 हो गए हैं. नए पाजिटिव मामलों में से 1,358 स्थानीय संपर्क के मामले हैं, जबकि शेष 44 संगरोध के मामले हैं. इसी अवधि के दौरान शहर में कोविद-19 से कुल 696 लोग ठीक हुए, जिससे बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,25,676 हो गई.
इसके साथ ही भुवनेश्वर नगर निगम ने कल शहर में और 15 माइक्रो कान्टेंमेंट जोन घोषित किया. इनमें आवासीय परिसर और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं. दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पांच माइक्रो कान्टेंमेंट जोन बनाए हैं, जबकि दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में छह माइक्रो कान्टेंमेंट जोन बनाए हैं. इसी तरह बीएमसी ने नॉर्थ जोन में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
