भुवनेश्वर. ओडिशा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 8,772 ने पर्चे दाखिल किये गये. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, वार्ड सदस्यों के पदों के लिए 7,116 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं. इसी तरह से 1,122 उम्मीदवारों ने सरपंच पदों के लिए नामांकन दाखिल कल किये.
इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए 512 तथा जिला परिषद सदस्यों के पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये हैं. एसईसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे. 17 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र जारी कर प्रस्तुत किए जाएंगे. 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
उम्मीदवार 25 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. मतगणना तीन चरणों में 26, 27 और 28 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान कुल 91,913 वार्ड सदस्य, 6793 समिति सदस्य, 6794 सरपंच और 853 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे.