केंद्रापड़ा. केंद्रपाड़ा सदर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर में रविवार सुबह तालाब से दो युवकों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. दोनों शवों के साथ जलाशय में एक मोटरसाइकिल भी देखी गई और उसे जब्त कर लिया गया. पुलिस को अंदेशा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे तथा तालाब में गिरे थे. संभावना जताई जा रही है कि हादसा शनिवार रात को हुआ होगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान सुब्रत जेना और सनातन पटनायक के रूप में हुई है. दोनों तलागांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, नए साल पर दोनों पिकनिक मनाने गए थे और कल रात से उनका कोई पता नहीं चल रहा था. सुब्रत ट्रैक्टर चालक है और कल दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसने घरवालों को पिकनिक की सूचना दी थी और शाम तक लौटने का आश्वासन दिया था. सुब्रत के परिवार ने कल रात करीब 8 बजे उनसे संपर्क करने की कोशिश की, वे फोन पर कोई संपर्क स्थापित नहीं कर सके. बाद में परिवार द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मृतक सुब्रत के पिता निधिराम जेना ने कहा कि हमने रात 8 बजे के बाद हम सुब्रत से संपर्क नहीं कर पाये. उसने सूचित किया था कि वह शाम तक लौट आएगा. उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. आज सुबह होते ही राहगीरों ने तालाब में तैरते शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. बाद में ओडिशा अग्निशमन सेवा कर्मियों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौतों के सही कारणों का पता चल पाएगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …