-
तेरी चौखट पर बाबा जिंदगी सजने लगी…. भजन पर झूमे बाबा के भक्त
भुवनेश्वर-भुवनेश्वर-कटक के मध्य में मौजूद बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम के साथ बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जागरण उत्सव मनाया गया। सुबह के समय बाबा के भक्तों ने जहां बाबा की आरती कर बाबा के दर पर मत्था टेका तो वहीं शाम के समय आयोजित जागरण उत्सव में कोलकाता से पधारे राजस्थानी भजन गायक नरेन सोनी तथा अमित चांडक ने बाबा की भजन सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया।
मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा की माघ शुक्ल बड़ीदशमी के उपलक्ष्य में हर साल भव्य भजन समारोह का आयोजन किया जाता है। बाबा रामदेव रुणिचा वाले सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से सुबह 8:30 बजे बाबा की आरती की गई। इसके बाद भक्तों ने प्रसाद सेवन किया। शाम 6 बजे से बाबा का भव्य जागरण उत्सव शुरू हुआ।
गणपति वंदना से शुरू हुए भजन उत्सव में कलाकारों ने एक के बाद एक भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। तेरी चौखट पे ओ बाबा जिंदगी सजने लगी मेरी मेरी जिंदगी सजने लगी, तू मेरा है मैं तेरा हूं ये तू जाने और मैं जानू जैसी एक से बढ़कर एक बाबा के भजन सुनाकर दोनों कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
उत्सव में कटक-भुवनेश्वर में रहने वाले काफी संख्या में बाबा के भक्त यहां पहुचंकर भजन कीर्तन का आनंद लेने के साथ बाबा का आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से सभी के लिए प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई थी। समारोह को सफल बनाने में सचिव लालचंद मोहता, घनश्याम पेड़़िवाल,मनोज दुगड़ के अलावा बाबा रामदेव भक्त मंडल के सभी कार्यकर्ताओ ने अपना पूर्ण योगदान दिया। सचिव लालचंद मेहता ने समारोह में आने वाले भक्तों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि कटक भुवनेश्वर के मध्य रामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मौजूद बाबा का भव्य मंदिर कटक भुवनेश्वर तथा प्रदेश भर में रहने वाले बाबा के भक्तों आस्था का केंद्र है।