भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 263 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 44 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 153 तथा स्थानीय संक्रमण के 110 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 7, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 2, कटक जिले में 21, देवगढ़ जिले में 7, ढेंकानाल जिले में 5, गजपति जिले में 9, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 2, जाजपुर जिले में 10, झारसुगुड़ा जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 2, केंदुझर जिले में 2, खुर्दा जिले में 129, कोरापुट जिले में 1, मयूरभंज जिले में 4, नवरंगपुर जिले में 2, पुरी जिले में 7, संबलपुर जिले में 6, सुंदरगढ़ जिले में 9, स्टेट पूल में 32 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 308
अब तक कुल परीक्षण 22717243
अब तक कुल पाजिटिव 1044962
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1033652
अब तक कुल मौत 8,373
अब तक कुल सक्रिय मामले 2884