भुवनेश्वर. दीपावली के अवसर पर ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर पटाखा विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. जानकारी के अनुसार, ढेंकानाल जिले में कल शाम मोटरसाइकिल पर तीन युवकों द्वारा ले जा रहे पटाखों से भरे बैग में विस्फोट हो गया. बताया गया है कि तीनों सदर थाना क्षेत्र के बरडा गांव से पटाखे खरीदकर ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में फटाखों में विस्फोट गया, जिससे एक युवक की मौत हो गयी और दो जख्मी हो गये. मृतक की पहचान महेश्वर महाराणा के रूप में हुई है. वह बरडा गांव का मूल निवासी था, जबकि अन्य दो घायल बीरेन नायक और प्रसन्ना ब्रह्मा उनके साथी ग्रामीण हैं. इन दोनों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि विस्फोट होने की सही परिस्थितियां अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पटाखों में गलती से विस्फोट हो गया.
एक अन्य घटना में केंद्रापड़ा जिले के जुइदासपुर गांव में अपने घर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि विक्रेता से पटाखे खरीदने आया एक ग्राहक भी हादसे में घायल हो गया. मृतक की पहचान पटाखा बनाने वाले कृष्ण चंद्र नायक के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान चिन्मय बराल के रूप में हुई है, जो पटाखा निर्माण इकाई में पटाखे खरीदने गया था. बराल को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.