भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 433 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 64 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 252 तथा स्थानीय संक्रमण के 181 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 8, बरगड़ जिले में 6, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 36, देवगढ़ जिले में 8, ढेंकानाल जिले में 1, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 14, जाजपुर जिले में 8, झारसुगुड़ा जिले में 1, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 11, खुर्दा जिले में 207, मयूरभंज जिले में 15, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 9, पुरी जिले में 8, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 17, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 12 तथा स्टेट पूल में 49 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 360
अब तक कुल परीक्षण : 21647068
अब तक कुल पाजिटिव : 1039269
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1026277
अब तक कुल मौत : 8316
अब तक कुल सक्रिय मामले: 4623