कटक ,जगतपुर शिल्पांचल के पास मौजूद एक अगरबत्ती कारखाना एस.एस एंटरप्राइजेस में रविवार शाम को भयानक आग जानी की वाकिया हुई है। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। लेकिन किस्मत से बाल-बाल बच गए कंपनी के तमाम कर्मचारी । आग का प्रकोप इतना तेज था कि, 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद देर रात को आग काबू में आया। अधिक मात्रा में धुआं होने हेतु निष्कासन यंत्र का इस्तेमाल कर अग्निशम कर्मचारी व अधिकारी धुआं को बाहर निकाले। मिली जानकारी के मुताबिक, हर दिन की भांति इस कारखाने में अगरबत्ती के लिए मौजूद सामानों का इस्तेमाल कर अगरबत्ती तैयार करने के बाद उसे पैकिंग किया जाता था। रविवार अपराह्न को ज्यादातर कर्मचारी काम खत्म कर घर लौट चुके थे। ऐसे में शाम को करीब 6:00 बजे अचानक अगरबत्ती तैयार की जाने वाली कमरे से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ समय के अंदर ही यह आग पूरी कारखाना में फैल गया। जिसके चलते अगरबत्ती तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामान, वहां पर तैयार होकर मौजूद रहने वाली अगरबत्ती, अगरबत्ती के इस्तेमाल में आने वाली केमिकल और कई मशीन भी इस आग में जलकर खाक हो गई। अगरबत्ती तैयार मैं इस्तेमाल होने वाली केमिकल को गर्म करने के लिए मौजूद हार्ट चैंबर सट सर्किर्ट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के समय कंपनी के अंदर करीब 12 कर्मचारी मौजूद थे। लेकिन सभी कर्मचारी दौड़ कर बाहर चले गए। वहां पर मौजूद कंपनी के कर्मचारी अग्निशम केंद्र, जगतपुर थाना को इस बारे में खबर दिए। फिर कटक बक्सी बाजार,, चौलियागंज, बीड़ानासी, नराज, दांगी चौद्वार, सालेपुर ,बड़ा मेडिकल और भुवनेश्वर कल्पना में मौजूद अग्निशम केंद्र के दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने के लिए जुट गए। अग्निशम विभाग के करीब 50 से अधिक कर्मचारी, अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आग को नियंत्रण किया। हालांकि आग जानी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होने का अनुमान लगाया जा रहा है । उसके बावजूद भी अग्निशम विभाग की ओर से आगजानी की वजह का जांच की जा रही है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …