-
कहा, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जरूरत पड़ने पर हो सकती है गिरफ्तारी
भुवनेश्वर.
कमिश्नरेट पुलिस क्षेत्र में 11 अक्टूबर से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। ऐसे में ट्वीन सिटी कटक एवं भुवनेश्वर के लोगों से नियम का अनुपालन करने के लिए पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने अनुरोध किया है। शनिवार को यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार से नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, उसी तरह से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
नाइट कर्फ्यू के समय नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसे लोग जो नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई का जाएगी, जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं दुसरी तरफ पूजा का मौसम होने से अपराधियों की धर पकड़ भी कमिश्नरेट पुलिस ने तेज कर दिया है। प्रितबंध के बीच दशहरा उत्सव मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अनुरोध किया है।