भुवनेश्वर. ओड़िशा को सुनामी सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई है। राज्य के 326 तटीय गांवों को सुनामी से सुरक्षित बनाया जाएगा। इन सभी गावों में सुनामी से मुकाबला करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारी कमेटी ने 7 करोड़ 17 लाख रुपये मंजूर किया है।
इससे पहले जगतसिंहपुर के नोलियासाही एवं गंजाम जिले के भेंकटरायपुर को सुनामी निरोधी गांव के तौर पर यूनेस्को द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण को भी मुख्य सचिव ने महत्व दिया है। शहरी क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली बाढ़ जैसी स्थिति से मुकाबला करने के लिए विशेष ओड्राफ टीम गठन करने का निर्णय लिया गया है। उसी तरह से तटीय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से मुकाबला करने के लिए महिला स्वयं सहायक गुट एवं पंचायत समिति सदस्य को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …