कटक. महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर बीजू जनता दल कटक द्वारा कटक में विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए. सुबह 10 बजे गौरीशंकर पार्क में विभिन्न तरह के फूल एवं फलों के पौधे रोपण का कार्यक्रम किया गया. इसमें मुख्य रूप से सांसद भर्तृहरि महताब, सांसद सुभाष सिंह, कटक के जिलाध्यक्ष एवं बारबाटी पूर्व विधायक देवाशीष समांतराय, कटक शहर अध्यक्ष मधुसूदन साहू, कटक की विशिष्ट समाजसेविका एवं बीजू जनता दल राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, जीवन बिन्दु कटक के संयोजक रंजन बिस्वाल, बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यदीप घोष, बीजू युवा जनता दल कटक सभापति मंजीत दास, राज्य सचिव जगत ज्योति पटनायक सहित बीजू जनता दल के बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. कटक में कई जगहों पर सफाई कर्मियों को सम्मान करते हुए उन्हें सूखा अनाज वितरित किया गया.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …