-
जबरन चंदा या दादा बाटी मांगने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा – पुलिस आयुक्त
भुवनेश्वर. राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान जबरन चंदा वसूलने वालों की खैर नहीं होगी. कमिश्नरेट पुलिस ने ‘दादा बाटी’ और जबरन चंदा वसूली को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
ट्विन सिटी कमिश्नर पुलिस आयुक्त सौमेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि मुझे कमिश्नरेट पुलिस के दादा बाटी कू ना अर्थात जबरन वसूली के लिए नहीं के आदर्श वाक्य को दोहराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की इस पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है. प्रियदर्शी ने कहा कि हम साफ शब्दों में संदेश दे रहे हैं कि जबरन चंदा या दादा बाटी मांगने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर कोई सहिष्णुता नहीं है. गौरतलब है कि कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले मंगलवार को कटक में कॉलेज स्क्वायर दुर्गा पूजा कमेटी के दो पदाधिकारियों को एक व्यापारी से दुर्गा पूजा चंदा की जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद कटक के डीसीपी ने जबरन चंदा वसूली के खिलाफ साफ संदेश किया कि ऐसे मामलों को लेकर लोग पुलिस से शिकायत करें. डीसीपी ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी और जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

