भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 477 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिनमें और 74 पाजिटिव बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 278 तथा स्थानीय संक्रमण के 199 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 5, बालेश्वर जिले में 26, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 62, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकानाल जिले में 8, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 23, जाजपुर जिले में 16, झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 7, केंद्रापड़ा जिले में 4, केंदुझर जिले में 5, खुर्दा जिले में 200, कोरापुट जिले में 4, मयूरभंज जिले में 23, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 16, संबलपुर जिले में 11, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 5 तथा स्टेट पूल में 45 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 559
अब तक कुल परीक्षण 20034245
अब तक कुल पाजिटिव 1026953
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1013142
अब तक कुल मौत 8,202
अब तक कुल सक्रिय मामले 5556
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …