बलांगीर. बलांगीर जिले के संतला प्रखंड के लुहुरापाली गांव के निकट गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर एक ऑटो रिक्शा और माल लदे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये.
कथित तौर पर, सिसकेला गांव के मिठाई विक्रेता सुबल साहू, उनके बेटे देवाशीष साहू और बडमुदिया मांझी अपनी मिठाई बेचने के लिए ऑटो-रिक्शा में कुइकेड़ा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक विपरीत दिशा में बलांगीर से कलाहांडी जा रहा था. इसी दौरान लुहुरापाली चौक के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. इससे सुबल और बडमुदिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवाशीष व ट्रक चालक घायल हो गए.
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), संतला में भर्ती कराया गया, जहां से देवाशीष को बलांगीर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …