Home / Odisha / ट्विन सिटी के बीच विश्वस्तरीय मारवाड़ भवन के निर्माण में मदद की पेशकश

ट्विन सिटी के बीच विश्वस्तरीय मारवाड़ भवन के निर्माण में मदद की पेशकश

  • देश-विदेश से आने वाले राजस्थानी भाइयों के ठहरने की होगी व्यवस्था

  • पूर्वजों की स्मृति को सहेजने के लिए संग्रहालय बनाने की भी योजना

  • भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी ने मोदी को दी शुभकामनाएं

  • संकल्प से हासिल होगी सिद्धि, मोदी को हर समय देंगे साथ – संजय लाठ


हेमंत कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी ने कटक मारवाड़ी समाज की नवनिर्वाचित टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने कहा कि कटक में नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं की टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं तथा निरंतर विकास कार्यों में मदद की पेशकश करते हैं। संजय लाठ ने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज की नवनिर्वाचित टीम युवाओं के लिए मिशाल कायम करेगी तथा समाज के विकास के लिए काम करेगी, ऐसा हम उम्मीद करते हैं।
संजय ने कहा कि हमारी इच्छा है कि ट्विन सिटी के बीच एक विश्वस्तरीय मारवाड़ भवन की स्थापना की जाए, जहां देश-विदेश से आने वाले हमारे भाइयों के ठहरने की व्यवस्था हो, प्रांतस्तरीय अधिवेशन की व्यवस्था हो और इतना ही नहीं, अपने पूर्वजों की स्मृतियों को सहेजने के लिए विशाल संग्रहालय भी बने, जिसमें देशभर में ख्याति हासिल कर चुके अपने पूर्वजों के इतिहास को सहेजने की भी व्यवस्था हो।  संग्रहालय से भावी पीढ़ी को आगे बढ़ने से प्रेरणा मिलेगी। संजय लाठ ने कहा कि संकल्प से ही सिद्धि का रास्ता तय होता है और हम उम्मीद करते हैं कि कटक मारवाड़ी समाज दो कदम चले, तो भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी चार कदम चलने के लिए तैयार है। कटक और भुवनेश्वर के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए हम सुझाव देंगे कि इस मारवाड़ भवन की स्थापना भुवनेश्वर और कटक के बीच में ही की जाए, ताकि दोनों शहरों के भाइयों के बीच भाईचारे में और प्रगाढ़ता आए।
संजय ने कहा कि यदि ट्विन सिटी के बीच मारवाड़ भवन बनता है तो हम सभी भाइयों को बड़े-बड़े आयोजन करने में सुविधा होगी और दोनों शहरों के लोगों की भागीदारी तथा सक्रियता बढ़ेगी।
संजय लाठ ने खुशी जताई कि आज दोनों शहरों में ऐसे व्यक्ति नेतृत्व दे रहे हैं, जो जमीनी लेवल से उठे हुए हैं। संजय लाठ एक स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र हैं, जबकि किशन कुमार मोदी एक आम कार्यकर्ता हैं। उन्होंने खुशी जताई कि कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से जीत हासिल की, वह युवाओं को प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने यह साबित कर दिया कि काम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। हम उनके विकासमूलक कार्यों में सदैव साथ हैं। जब कभी भी जरूरत होगी भुनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी कटक मारवाड़ी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।

संजय लाठ ने कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष से आग्रह किया कि आइए हम मिलकर एक नया इतिहास रचें तथा मारवाड़ भवन को मूर्त रूप देकर एक नए कीर्तिमान स्थापित करें, क्योंकि सिर्फ संकल्प से ही सिद्धि हासिल होती है और यह संकल्प यदि कार्यकर्ता लें तो किसी भी समाज में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। वैसे भी हमारे वरिष्ठ सदस्य सदैव हमारे साथ हैं। काम करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधे पर होती है और एक आम कार्यकर्ता की हैसियत से मैं और आम कार्यकर्ता की हैसियत से मोदी अगर साथ आते हैं तो इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है। हम इण्डो एशियन टाइम्स को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं कि यह आम आदमी की आवाज के रूप में उभर रहा है और दोनों शहरों के भाइयों के बीच संबंधों को जोड़ने की एक कड़ी बन रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *