पारादीप. यहां रविवार को समुद्र में नेहरू बंगले के मुहाने के पास एक नाव के पलटने से दो मछुआरे लापता हो गये. जानकारी के अनुसार, मां रामचंडी नामक मछली पकड़ने वाली नाव सात मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के लिए निकली. इसी दौरान वह नेहरू बंगले के मुहाने के पास पलट गयी. घटना की जानकारी पाते हुई बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल और समुद्री पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक पांच मछुआरों को बचा लिया गया था, जबकि दो को बचाने और तलाशने का प्रयास जारी था.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …